दोस्तों ...............मुझे इतनी बर्बर एवं कटु भाषा प्रयोग करने की आदत कुछ महीने पहले तक थी , परन्तु किसी कारण से मै इस तरह की कठोर भाषा से परहेज़ करना शुरू कर दिया क्योंकि अत्यंत कटुभाषी होने के कारण मै अपना ही नुकसान कर जाता था ! ऐसा भी नहीं की मै हमेशा इस तरह की भाषा का प्रयोग करता था परन्तु गुस्से और जिद स्थिति में मैं यह हद पार कर जाता था ! मै अपने उस पुराने व्यवहार में काफी सुधार ला चुका हूँ लेकिन कई महीने बाद मुझे आज फिर गुस्सा आया है और मै बेवाकी कटु शब्दों का प्रयोग कर रहा हूँ ! हाँ मुझे गुस्सा आया उस देशद्रोही राज ठाकरे पर ....और ....और उसके कुछ चमचों पर भी ! भगवान कसम कह रहा हूँ अगर लेखनी कि किसी विधा में गालियों का कोई स्थान होता तो शायद मै राज ठाकरे को किसी विशेष उपमा से अलंकृत करता ! अबू आज़मी का वृत्तांत तो किसी से छुपा नहीं है ...राज और उसके चमचों ने भरी विधानसभा में जिस प्रकार से देश की राष्ट्रभाषा का अपमान किया यह उनके देशद्रोही होने का प्रत्यक्ष प्रमाण है !राज को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने की लालसा नहीं है वह तो महाराष्ट्र का प्रधानमंत्री बनना चाहता है क्योंकि वह तो महाराष्ट्र को भारत का अंग ही नहीं मानता ! जो व्यक्ति देश के संविधान की खुली अवहेलना राज्य की सबसे बड़ी पंचायत में बैठ कर रहा हो उसे देशद्रोही और गद्दार नहीं तो क्या कहा जाय ! सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि अगर एक व्यक्ति के खिलाफ बोलने पर रीता बहुगुणा जोशी जेल जा सकती हैं , एक सम्प्रदाय के खिलाफ बोलने पर वरुण गांधी जेल जा सकते है तो फिर सीधे संविधान के खिलाफ बोलने वाला खुलेआम देशदोह का नंगा नृत्य कैसे कर रहा है ? ऐसे व्यक्ति को तो आजीवन कारावास या फांसी होनी चाहिए और उस संगठन को आतंकवादी संगठन के वृत्त में शामिल कर देना चाहिए ! जो व्यक्ति या संगठन अखंड भारत को भाषा एवं क्षेत्र के नाम पर विभाजित करने का प्रयास कर रहा है वो अफ़ज़ल से भी बड़ा देशद्रोही एवं अलकायदा से भी खतरनाक संगठन है ! क्या राज ठाकरे संविधान से बड़े या संप्रभु हैं जो संविधान को मुह चिड़ा रहे हैं या हमारी सरकार और प्रशासन पंगु हो गया है जो ऐसे लोगों के कृत्यों को मूक दर्शक की भांति देख रहा है ! हमारे देश को राज ठाकरे जैसे आतंकवादी विचारधारा के दूषित तत्वों से सावधान रहने कि जरुरत है ! लोग इन देशद्रोहियों से पूछें कि जब मुम्बई में ट्रेन ब्लास्ट और ताज हमला होता है तब राज़ ठाकरे और उसके मुठ्ठी भर पिठ्ठू कहाँ छुपे रहते है ? क्या वो जानने का प्रयास करते है कि मुम्बई को बचाने में जो जवान जान गवा दिए वो उत्तर भारतीय थे या मराठी मानुस ....वो मराठी बोल पाते थे कि नहीं ?
यह पोस्ट लगभग 1500 लोगो को जा रहा है और यह महज़ ब्लॉग पोस्ट नहीं मेरा गुस्सा भी है और ऐसा गुस्सा हर भारतवासी के अन्दर होना चाहिए , क्योंकि यह गुस्सा देश के लिए है !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
katai is baat main koi sandeh nahi hai ki raj thakre ne sareaam sambhidhan ka aapman kiya hain?
ReplyDeletekahte hai...... aadam ke beta rota hain, hawa ki beti roti hain, agar aazadi ishko kahte hai, to phir gulami kaishi hoti hai.